Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSupport for Handloom and Powerloom Artisans in Ganjdunwara Industry Department Takes Action

बोले कासगंज : हैंडलूम-पावरलूम कारीगरों को उद्यम विकास योजना से जोड़ेंगे: उपायक्त

Agra News - गंजडुंडवारा के हैंडलूम और पावरलूम कारीगरों की समस्याओं के समाधान और नए उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योग विभाग ने योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं। कारीगरों से संपर्क कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 18 Jan 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on

गंजडुंडवारा के हैंडलूम और पावरलूम कारीगरों के सामने आने वाली समस्याओं को दूर कराने के साथ ही नए उद्योग स्थापना के लिए उद्योग विभाग में रूपरेखा बनाई जाने लगी है। उद्योग विभाग हैंडलूम और पावरलूम उद्योग से जुड़े कारीगरों और उद्यमियों से संपर्क कर उनके साथ बैठक करेगा। इसके बाद जिन-जिन विभागों से संबंधित उनकी समस्याएं हैं उनसे वार्ता की जाएगी। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले कासगंज कवरेज में गंजडुंडवारा के प्रमुख उद्योग हैंडलूम और पावरलूम से जुड़े कारीगरों के सामने आ रही समस्याएं उठाईं। इसे पढ़ने के बाद उद्योग विभाग में करीगरों को किस-किस सरकारी योजना से इन्हें लाभ पहुंचाया जाए, इसकी रूपरेखा तैयार की जाने लगी। उपायुक्त उद्योग ने अपने अपने घरों पर हैंडलूम से काम करने वाले कारीगरों को भी सीएम युवा उद्यम विकास अभियान से जोड़ने के लिए आवेदन करने को कहा है। उनका कहना है कि, हैंडलूम कारीगर अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए इस अभियान के तहत अपना आवेदन कर ऑनलाइन कर सकते हैं, जिन्हें हम आगामी दिनों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हैंडलूम कारीगरों को भी सीएम युवा उद्यम अभियान के बारे में जानकारी दिलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से हैंडलूम-पावरलूम कारीगरों के बारे में जानकारी मिली। हैंडलूम कारीगरों को उद्योग विभाग की योजनाओं से जोड़कर लाभ देकर उनकी सहायता की जाएगी। कारीगरों व श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। उद्योग के अलावा किस-किस विभाग से संबंधित हैं। उन विभागों से संपर्क किया जाएगा।

- चन्द्रभान भास्कर, उपायुक्त उद्योग कासगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें