Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSuccessful Treatment of 70-Year-Old Patient s Aortic Aneurysm Using TEVAR Technique

साढ़े चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी

Agra News - पुष्पांजलि कार्डियक केयर इंस्टीट्यूट में 70 वर्षीय मरीज के महाधमनी में एन्यूरिज्म का सफल इलाज हुआ। थोरैसिक एंडोवैस्कुलर महाधमनी मरम्मत (तेवार) तकनीक से बिना सर्जरी के 4.5 घंटे में प्रक्रिया पूरी हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 6 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी

पुष्पांजलि कार्डियक केयर इंस्टीट्यूट में 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की महाधमनी में बने बड़े एन्यूरिज्म का तेवार (थोरैसिक एंडोवैस्कुलर महाधमनी मरम्मत) तकनीक से सफल इलाज किया गया। यह जटिल प्रक्रिया कार्डियक कैथलैब में बिना शरीर खोले की गई। पुष्पांजलि कार्डियक केयर इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञ टीम डॉ. मनीष शर्मा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. पुनीत गुप्ता (सीटीवीएस सर्जन), डॉ. पल्लव गुप्ता (इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट) और डॉ. शीतल (एनेस्थीसिया) ने इस तकनीक से स्टेंट ग्राफ्ट को महाधमनी में डाला। 4.5 घंटे की इस सर्जरी में आर्टेरियल कट डाउन कर ग्राफ्ट प्लेसमेंट किया गया, जिसमें रीनल आर्टरी पर लगातार नजर रखी गई। डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. पल्लव गुप्ता और डॉ. शीतल ने बताया कि पारंपरिक खुली सर्जरी की तुलना में तेवार तकनीक अधिक सुरक्षित और प्रभावी है। पोस्ट-ऑपरेटिव अवधि में किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं आई और मरीज को दो दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। विशेषज्ञ टीम अत्याधुनिक तकनीकों से मरीजों को बेहतरीन उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें