प्रोजेक्टर पर होगी पढ़ाई, कंप्यूटर से मूल्यांकन
पढ़ाई प्रोजेक्टर पर होगी। असाइनमेंट लॉग इन में जाएगा। परीक्षा टेबलेट पर होंगी। शिक्षक मूल्यांकन भी कंप्यूटर से करेंगे। परिणाम भी ऑनलाइन होगा और मार्क्सशीट भी लॉकर में। भविष्य पेपरलेस एजुकेशन का...
पढ़ाई प्रोजेक्टर पर होगी। असाइनमेंट लॉग इन में जाएगा। परीक्षा टेबलेट पर होंगी। शिक्षक मूल्यांकन भी कंप्यूटर से करेंगे। परिणाम भी ऑनलाइन होगा और मार्क्सशीट भी लॉकर में। भविष्य पेपरलेस एजुकेशन का है। ऐसे में इसके लिए अभी से तैयार होने की जरूरत है। यह बातें कु. मायावती कन्या महाविद्यालय, बादलपुर के डॉ. दिनेश शर्मा ने कहीं। वह आगरा कॉलेज में ई-शिक्षा पर चल रही वर्कशॉप में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। वर्कशॉप के चौथे दिन शुक्रवार को टेक्नोलॉजी को शिक्षण में शामिल करने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. दिनेश चंद शर्मा ने ‘यूज ऑफ आईसीटी टूल्स इन कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ टीचर्स पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, पेपरलेस एजुकेशन से जहां शुचिता बढ़ेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि जिन जानवरों का विच्छेदन प्रतिबंधित हैं, उनका वर्चुअल विच्छेदन कर छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया जाता है।
इसे उन्होंने प्रदर्शित करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी) यूजीसी की एक संस्था है, जो ई-कंटेंट को नियंत्रित करती है तथा इसका प्रयोग करने वालों को वित्तीय अनुदान भी प्रदान करती है।
सत्र की अध्यक्षता सेंट जोंस कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग के डॉ. गिरीश माहेश्वरी ने की। इस मौके पर डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. शिवकुमार सिंह, संयोजक डॉ. वीके सिंह, डॉ. दिग्विजय पाल सिंह, डॉ. गीता माहेश्वरी, डॉ. आभा शर्मा, डॉ. अमिता सरकार, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. जीनेश, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. काजल बंसल, डॉ. राखी कुलश्रेष्ठ, डॉ. विभा माहेश्वरी, डॉ. उमा, डॉ. केशव सिंह, हिमांशी सागर, शम्मी सैयद, अलीम अब्बास, अंशु अग्रवाल, शिवम चतुर्वेदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।