एबीवीपी ने पॉलीटेक्निक कालेज में किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपकर उपस्थिति और परीक्षा परिणाम की समस्याओं का समाधान...
क्षेत्र में स्थित पॉलीटेक्निक कालेज में अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज के छात्रों से बातचीत की। प्रदर्शन की जानकारी पर कालेज में पहुंचे एसडीएम को संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। एसडीएम संजीव कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पॉलीटेक्निक में नियमित पहुंचने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन नहीं ली जाती और परीक्षाफल में अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। एसडीएम ने प्रकरण में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र लोधी, विभाग संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, विभाग सह संयोजक कुश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री आंशिक शंखधार, जिला संयोजक यश मिश्रा, जिला सह संयोजक शिवांक नायक, कृष्ण माहेश्वरी, हिमांशु लोधी, मीत पाल, सिंटू, विकास कश्यप, राज माहेश्वरी, मधुप गुप्ता, अंकित पाठक, अंश सक्सैना मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।