विवि : आईआईटी में छाए आईईटी के छात्र
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईटी नया रायपुर में आयोजित हैक-ए-सोल 3.0 में उत्कृष्टता दिखाई। आईईटी जेईटी टीम ने 3000 पंजीकरण में से अंतिम 40 में जगह बनाई और एआई/एमएल वर्ग में विजेता...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा आईआईटी में मनवाया। इंस्टीट्यृट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के छात्रों ने आईआईआईटी नया रायपुर में आयोजित हैक-ए-सोल 3.0 में प्रतिभाग किया। इसमें संस्थान से आईईटी जेईटी टीम ने प्रतिभाग किया। टीम के सदस्य अनुज कुमार और कैलाश मौर्य, सुमित सक्सेना ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हैक-ए-सोल 3.0 के लिए तीन हजार टीम ने रजिस्ट्रेशन कराया। पहले राउंड के बाद ऑफलाइन हैकथॉन के फाइनल के लिए 40 टीमों का चयन किया गया था। अंतिम चरण 13 सितंबर को ऑफलाइन राउंड से शुरू हुआ। निदेशक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि हैकथॉन 14 सितंबर की आधी रात को शुरू हुआ और 30 घंटे तक बिना रुके चला। इसके बाद हैकथॉन के दौरान बनाए गए प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया। दोनों चरण के बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए। इसमें एआई/एमएल वर्ग में संस्थान की टीम विजेता बनी। कुलपति प्रो. आशु रानी ने टीम के सदस्य छात्रों को बधाई दी।
फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।