विवि में छात्र संघ चुनाव की मांग को दंडवत प्रदर्शन
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में छात्र संघ चुनाव और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चीफ प्रॉक्टर को हटाने और विश्वविद्यालय में...
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में छात्र संघ चुनाव कराने और छात्र समस्याओं के समाधान की मांग को एक बार फिर प्रदर्शन हुआ। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई ने संजय प्लेस शहीद स्मारक से विश्वाविद्यालय पालीवाल पार्क परिसर तक दंडवत प्रदर्शन किया। संगठन ने चीफ प्रॉक्टर को भी हटाने की मांग की। शहीद स्मारक पर प्रदर्शन शुरू होने से पूर्व ही पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने दंडवत प्रदर्शन न करने को कहा। इस पर छात्र संगठन के पदाधिकारी अड़ गए और नोकझोंक हुई। इसके बाद भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार और सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप ने दंडवत प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दोनों पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए विवि तक पहुंचे। यहां पर संगठन के पदाधिकारियों ने छात्रसंघ चुनाव बहाली, चीफ प्रॉक्टर को हटाने, विवि में हो रहे भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग को नारेबाजी की। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम ने कहा कि विवि चीफ प्रॉक्टर एक छात्र संगठन के प्रदेश पदाधिकारी हैं।
ऐसे में उन्हें तत्काल हटाया जाए। प्रदर्शन के दौरान राजन ठाकुर, बलवंत यादव, कुलदीप दीक्षित, विजय यादव, ललित राज, अनिल सूर्यवंशी, जीतेन्द्र धनगर, गोविंद, अजय यादव, राम दीक्षित, उत्कर्ष, श्याम, रघुवीर वाल्मीकि, अमीर खान, अभिषेक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।