Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराStudents Create Stunning Ganesh Idols for Ganesh Chaturthi at Agra University

विवि के छात्रों ने बनाए गणपति

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्रों ने गणेश चतुर्थी पर अद्भुत गणपति प्रतिमाएं बनाई। कार्यशाला में छात्रों ने अपनी कला और श्रद्धा से जीवंत मूर्तियां तैयार कीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Sep 2024 08:52 PM
share Share

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्रों ने अद्भुत गणपति बनाए हैं। संस्थान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्रों ने एक से बढकर एक प्रतिमा बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने विभिन्न स्वरूपों में गणपति की प्रतिमाएं तैयार की। उन्होंने अपनी कल्पना, भक्ति, श्रद्धा और प्रभु के प्रति आस्था को जोड़कर प्रतिमाओं को जीवंत कर दिया। छात्राओं के द्वारा तैयार की गयी प्रतिमाओं की प्रदर्शनी संस्कृति भवन स्थित संस्थान में शुक्रवार को लगायी जाएगी। इसमें छात्रों द्वारा निर्मित मिट्टी के पर्यावरण के अनुकूल भगवान गणेश की मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही यदि कोई मूर्ति खरीदना चाहेगा तो वह भी उपलब्ध होगी।

फोटो है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें