Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsStudent Protest at Dr B R Ambedkar University for Unmet Demands

विवि में हंगामा, कुलपति का किया घेराव

Agra News - डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हंगामा किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया और कई घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 Oct 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्र समस्याओं के समाधान की मांग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर डेरा जमा लिया। दोपहर से लेकर शाम सात बजे तक विद्यार्थी परिषद ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई घंटे तक कुलपति का घेराव करे रखा। विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद संगठन ने आंदोलन समाप्त किया। विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में किए गए आंदोलन के आश्वासनों को पूरा न होने पर फिर से विवि में डेरा डाल दिया। दोपहर 12 बजे बजे विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में पहुंच गए। इसके बाद कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

जमकर नारेबाजी की और अपनी 22 सूत्रीय मांगों पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। संगठन ने साफ कर दिया कि छात्र समस्याओं को लेकर विवि का गैरजिम्मेदाराना रवैया नहीं चलने दिया जाएगा। इसके साथ ही विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया जाएगा।

घंटों तक चले हंगामे के बाद विवि के पूर्व कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. पीके सिंह, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा और चीफ प्रोक्टर प्रो. मनु प्रताप वार्ता के लिए पहुंचे। हालांकि पदाधिकारियों ने बिना कुलपति के आए वार्ता करने से इंकार कर दिया। इसके बाद कुलपति प्रो. आशु रानी वार्ता के लिए पहुंचीं। वार्ता के बाद वह जाने लगीं तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।

कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए और उनका घेराव करे रखा। इसके बाद क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने विवि के हालात पर आक्रोश व्यक्त किया। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने छात्र हित में कड़े कदम उठाने की मांग की। साथ ही 22 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर आंदोलन समाप्त करने से इंकार कर दिया।

इसके बाद विवि प्रशासन ने विभिन्न मांगों पर सहमति प्रदान कर दी और अन्य पर विचार-विमर्श की बात कही। इसके बाद संगठन ने शाम सात बजे के बाद अपना आंदोलन समाप्त करा दिया। आंदोलन के दौरान सागर चौधरी, पुनीत कश्यप, गौरव यादव, पुनीत कुमार, शुभम कश्यप, कर्मवीर बघेल, मनमोहन सिंह, प्रियंका तिवारी, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें