छात्र की मौत मामले में बस चालक पर केस
Agra News - पन्द्रह अगस्त को विद्यालय से निकले छात्र की बस की टक्कर से हुई मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कक्षा 11 के छात्र की स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद घर लौटते समय तेज और...
पन्द्रह अगस्त को विद्यालय से निकले छात्र की बस की टक्कर से हुई मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दर्ज कराई रिपोर्ट में थाना मिरहची इलाके के गांव चांठी निवासी विकास बाबू ने बताया कि उसका भाई कक्षा 11 का छात्र था। पन्द्रह अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने गांव जाने के लिए एसजेएस विद्यालय के बाहर वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी एक बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी और गाड़ी छोड़कर भाग गया। इससे उसके भाई की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।