Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSP Leader Complains Against Misconduct of Naib Tehsildar in Etmadpur

नायब तहसीलदार की डीएम से शिकायत

Agra News - समाजवादी पार्टी के नेता डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने डीएम से शिकायत की है कि एत्मादपुर तहसील के नायब तहसीलदार हरिलाल सिंह ने महिला फरियादी के साथ अभद्रता की। महिला ने नालियों के गंदे पानी से जलभराव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 17 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
नायब तहसीलदार की डीएम से शिकायत

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने डीएम से नायब तहसीलदार के अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि एत्मादपुर तहसील के गांव गढ़ी भंडार की महिला फरियादी के साथ नायब तहसीलदार ने अभद्रता की है। यह फरियादी गांव में नालियों के गंदे पानी से जलभराव और उसकी निकासी के लिए समाधान दिवस में पहुंची थी। इसकी जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार हरिलाल सिंह ने महिला से अभद्रता करने के अलावा धमकाया। समस्या का समाधान न करने की खुली धमकी दे डाली। इससे महिला काफी आहत हुई है। इस अधिकारी ने सरकार की छवि को भी बट्टा लगाया है। लिहाजा मामले की जांच करके संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें