सपा ने जिला पंचायत सदस्यों की 11 सीटों पर किया कब्जा
जिला पंचायत के 23 वार्डों के लिए हुए सदस्य पद के चुनाव में सपा को 11 सीटों पर विजयी मिली है। भाजपा को पांच सीटों से संतोष करना पड़ा है। बसपा भी चार...
जिला पंचायत के 23 वार्डों के लिए हुए सदस्य पद के चुनाव में सपा को 11 सीटों पर विजयी मिली है। भाजपा को पांच सीटों से संतोष करना पड़ा है। बसपा भी चार सीटों जीतने में सफल हुई है। कांग्रेस को एक सीट जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में नहीं मिली है।
मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के जो चुनाव परिणाम घोषित हुए हैं। उनमें वार्ड एक से अभय कुमार, वार्ड दो से तनु यादव, वार्ड तीन से शिवानी, वार्ड चार से सितारा कश्यप, वार्ड पांच से आराम सिंह, वार्ड छह से सोनूवाला, वार्ड सात से मुर्सलीन, वार्ड आठ से पूनम, वार्ड नौ से ऊषा देवी, वार्ड 10 से शहंशाह शाहरूख खान, वार्ड 11 से कमल सिंह टैनी, वार्ड 12 से रत्नेश, वार्ड 13 से अवनीश कुमार, वार्ड 14 से हरिओम व वार्ड 15 से भावना राजपूत विजयी घोषित हुई हैं। वार्ड 16 से शीला देवी, वार्ड 17 से जितेंद्र यादव, वार्ड 18 से समर्थ यादव, वार्ड 19 से सचिन यादव, वार्ड 20 से विकास यादव, वार्ड 21 से हेमलता राना, वार्ड 22 से देवेंद्र राजपूत और वार्ड 23 से कालीचरण बाबा जीते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।