सीएम वैश्विक नगरोदय से चमकेगी तीर्थ नगरी, बनेगा प्लान
सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में तीर्थ नगरी सोरों का चयन हुआ है। इससे आर्थिक क्षमता में वृद्धि, पर्यटन विकास और जन सुविधाओं में सुधार होगा। नगर पालिका ने कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।...
तीर्थ नगरी सोरों का चयन सीएम वैश्विक नगरोदय योजना में हुआ है। इसमें नगरी क्षेत्र में आर्थिक क्षमता बढ़ाने के साथ पर्यटन विकास और जन सुविधाएं बढ़ेंगी। नगर पालिका सोरों ने इसके प्लान का खाका खींचना शुरू कर दिया। कार्ययोजना शासन के पहुंचते ही बजट मिलेगा। इससे तीर्थ नगरी का चहुंमुखी विकास होने के रास्ता साफ होगा।
प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक सोरों नगर पालिका क्षेत्र में आर्थिक मजबूती और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था, फूड स्ट्रीट, रात्रि में साप्ताहिक बाजार, क्यिोस्क, कौशल विकास केंद्र, नगरीय संग्रहालय, बहुउदेश्यीय हाल, मेला, सिटी ब्रांडिंग, कैफे, बुक कैफे, ओपन जिम, खेल सुविधाएं, अर्बन प्लाजा, शहरी वन, पार्क, आधुनिक रेन बसेरा आदि समेत तमाम कार्ययोजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें नगरोदय योजना में शामिल किया जा सकता है। हेरीटेज स्ट्रीट, घाट सौंद्रर्यकरण कार्य भी शामिल हैं। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से इस संबंध में प्रशासन को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी भेजी है।
डीएम-एडीएम ने दिये पालिका को निर्देश
वैश्विक नगरोदय योजना से विकास कार्य की प्लानिंग बनाने के लिए डीएम मेधा रूपम एवं स्थानीय नगरीय निकाय प्रभारी राकेश कुमार पटेल ने नगर पालिका सोरों के अधिशाषी अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन से आई कार्ययोजना की ग्राइड लाइन के बारे में भी नगर पालिका को जानकारी दी गई है। इसके बाद नगर पालिका ईओ अपने यहां के चेयरमैन के साथ विचार विमर्श के साथ कार्ययोजना बनाकर देने की तैयारी में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।