Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSoron s Margashirsha Fair Arrival of Saints and Preparations Underway

मार्गशीर्ष मेला में हरिपदी किनारे धूनी रमाने लगे साधु व संत

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला शुरू होने वाला है। साधु और संत गंगा किनारे आ चुके हैं। मेला 9 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें मोक्षदा एकादशी और अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। हरिपदी को लाइटों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 7 Dec 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाले प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला में साधु व संतों का आगमन शुरू हो गया है। हरिपदी गंगा किनारे नागा साधु व संतों ने धूरी रमा रहे हैं। प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा तेजी मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ नौ दिसंबर को होगा। शनिवार को मार्गशीर्ष मेला में आए साधु व संतों हरिपदी के अंबागढ़ अखाड़ा के आस-पास डेरा जमाया दिखे। साधु व संत देश के विभिन्न प्रांतों से सोरों आ रहे हैं। मार्गशीर्ष मेला में 12 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का स्नान पर्व व पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन होगा। 13 दिसंबर को वराह मंदिर के महामंडलेश्वर शाही स्नान करेंगे और नगर में भगवान वराह की शोभायात्रा भ्रमण करेगी। 13 दिसंबर को मेला में नागा साधुओं के अखाड़े शोभायात्रा निकालेंगे और उसके बाद हरिपदी में नागा साधुओं का शाही स्नान व चिलम रस्म अदायगी होगी। 15 दिसंबर को मेला में आखिरी स्नान पर्व पूर्णमासी का होगा। मार्गशीर्ष मेला सोरों में 15 दिन तक चलेगा।

मार्गशीर्ष मेला पर हरिपदी लाइटों से जगमाएगी

सोरों। जिला प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा मार्गशीर्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला मैदान में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। हरिपदी गंगा के चारों ओर लाइटें लगाई गईं है। वराह मंदिर समेत अन्य मंदिरों पर लेजर लाइटें भी जलेंगी। मेला के दौरान हरिपदी का स्वरूप मनमोहक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें