आठ वर्ष से फारार 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
सोरों कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से आठ साल से फरार 20 हजार रुपये के वांछित आरोपी लायक सिंह को गिरफ्तार किया। लायक सिंह शस्त्र अधिनियम के मुकदमे में वांछित था और उसे गिरफ्तार करने पर 20 हजार रुपये का इनाम...
सोरों कोतवाली पुलिस को कोर्ट से आठ वर्ष से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के वांछित आरापी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। सोरों के कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि गांव भीलोर का निवासी लायक सिंह शस्त्र अधिनियम के मुकदमे में कोर्ट से आठ साल से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफतारी के प्रयास करने पर उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लायक सिंह गांव बरकुला तिराहा पर खड़ा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही बरकुला तिराहा पर पहुंचकर लायक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया तो उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सोरों कोतवाली में चार आपराधिक मामले दर्ज है। कोर्ट से वांछित आरोपी पुलिस से छिपकर पंजाब में रह रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।