पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को दुरस्त कराने की कवायद शुरू
तीर्थ नगरी सोरों में लाखों श्रद्धालु मार्गशीर्ष एकादशी और द्वादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा करेंगे। जिल प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग को दुरस्त करने के लिए कवायद शुरू की है। बीडीओ संजीव कुमार ने निरीक्षण...
तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष एकादशी व द्वादशी के दिन लाखों श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा लगाएंगे। जिल प्रशासन ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को दुरस्त कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बीडीओ सोरों के साथ ग्राम प्रधानों की टीम ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया है। रविवार को सोरों के बीडीओ संजीव कुमार ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व ठहराव स्थलों का निरीक्षण कर रपट तैयार की है। परिक्रमा मार्ग के ठहराव स्थल पर स्थित भागीरथ की गुफा का लिंटर भारी बारिश में गिर चुका है। मंदिर की दीवारें भी बारिश की वजह से जर्जर हैं। परिक्रमा मार्ग पर खराब पड़ी सोलर लाइटों को भी बीडीओ व टीम ने देखा। ग्राम प्रधान हिमायूंपुर मनोज कुमार शर्मा, शाहपुर माफी व होडलपुर के ग्राम प्रधानों से भी उन्होंने जानकारी ली है। बीडीओ को ग्राम प्रधानों ने खराब पड़ी सोलर लाइटों के बारे में जानकारी दी है।
परिक्रमा मार्ग जिन स्थानों पर जर्जर है। उसे भी दुरुस्त कराने की बात कही है। पंचकोसी के ठहराव स्थल पर मौजूद सार्वजनिक शौचालय व शेड की भी मरम्मत कराई जाएगी। बीडीओ संजीव कुमार के निरीक्षण के दौरान एडीओ व पंचायत अधिकारी भी मौजूद थे। बीडीओ अपनी निरीक्षण आख्या शीघ्र ही डीएम मेधा रूपम को सौंपेंगे। डीएम ने सोलर लाइट सही कराने के आदेश पूर्व में ही दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।