मार्गशीर्ष मेला के आयोजन में अब एक माह का समय
तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला का आयोजन 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के स्नान पर्व के साथ होगा। नगर विकास विभाग ने मेले के लिए 20 लाख रुपये आवंटित किए हैं। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर खराब सोलर...
तीर्थ नगरी में लगने वाले मार्गशीर्ष मेला के आयोजन में अब एक माह का ही समय बचा है। नगर विकास विभाग द्वारा सोरों के मेला के लिए 20 लाख रूपये की धनराशि आवंटित कर दी है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर खराब पड़ी सोलर लाइटें व घाटों का निर्माण व सौंदर्यीकरण एक माह में करना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला का मोक्षदा एकादशी का पहला स्नान पर्व 11 दिसंबर को होगा। देशभर से साधु, नागा अखाड़ों के साधु व लोग मेला के दौरान स्नान पर्वों पर हरिपदी में स्नान करने के लिए सोरों में पहुंचेंगे। मोक्षदा एकादशी व द्वादशी को लाखों लोग पंचकोसी परिक्रमा लगाएंगे। ऐसे में पंचकोसी परिक्रमा पर खराब पड़ी 28 सोलर लाइट को सही कराने की मांग कर चुके हैं।
डीएम मेधा रूपम ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को परिक्रमा मार्ग की सोलर लाइटें व हरिपदी के किनारे चल रहे निर्माण कार्यों को मेला से पूर्व ही करने के निर्देश दिए हैं। कासगंज रोड पर स्थित वराह मूर्ति के निकट वराह द्वार का निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। डीएम की अध्यक्षता में अभी मेला समिति की बैठक आयोजित होनी हैं। उसके बाद नगर पालिका के द्वारा श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए काम शुरू होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।