Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSoron Pilgrimage City Officials Demand Restoration of Shrines and Clean Water

श्री गंगा सभा ने एडीएम को बताई तीर्थ नगरी की समस्याएं

Agra News - श्री गंगा सभा ने एडीएम को बताई तीर्थ नगरी की समस्याएं कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों में व्याप्त समस्याओं को लेकर श्री गंगा सभा के बैनरतले पदाधिकारियों ने क

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 11 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
श्री गंगा सभा ने एडीएम को बताई तीर्थ नगरी की समस्याएं

तीर्थ नगरी सोरों में व्याप्त समस्याओं को लेकर श्री गंगा सभा के बैनरतले पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को डीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कस्बा की सेठ पन्ना लाल धर्मशाला, तेलीय जातिय मंदिर के पुर्ननिर्माण की मांग की है। साथ ही गोरहा नहर से हरपदी में जल के साथ पहुंच रही गंदगी को रुकवाए जाने की भी मांग उठाई है। एडीएम राकेश कुमार पटेल को सौंपे गए ज्ञापन श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बताया है कि कस्बा में हर की पैड़ी के समीप सेठ पन्ना लाल धर्मशाला है। यह वर्तमान में पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। हरपदी गंगा का प्रमुख घाट तेलीय जातिय मंदिर है, गंगा में होने की वजह से इसके पोल में भी दरारें पड़ गई हैं। इसके अलावा गोरहा माइनर से हरपदी गंगा में पहुंचने वाले जल के साथ प्रहलादपुर व अन्य गांवों की गंदगी भी पहुंच रही है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। सभा के पदाधिकारियों ने एडीएम से तीर्थ नगरी सोरों की धर्मशाला, तेलीय जातिय मंदिर के पुर्न निर्माण कराए जाने व माइनर से पहुंच रही गंदगी को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभा के अध्यक्ष कैलाशचंद्र कटारे, महामंत्री ओमदर्शन शर्मा, कोषाध्यक्ष विशोक अग्रवाल, मुकेश महेरे, अतुल दीक्षित समेत अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें