देवोत्थान एकादशी 1.25 कुंतल दूध से किया मां गंगा का अभिषेक
तीर्थ नगरी सोरों में देवोत्थान एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने हरपदी गंगा में स्नान के बाद मां गंगा का 1.25 कुंतल दूध से अभिषेक किया और भगवान वराह का पूजन किया। परिक्रमा के...
तीर्थ नगरी सोरों में देवोत्थान एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन हुआ। इससे पूर्व सभी परिक्रमार्थी हरपदी गंगा पर एकत्रित हुए। यहां गंगा में स्नान आदि से निवृत्त होकर मां गंगा का 1.25 कुंतल दूध से अभिषेक किया। भगवान वराह का पूजन कर परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा के दौरान जगह-जगह परिक्रमार्थियों को जलपान कराया गया। शूकर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समाज सेवा समिति आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम सोरों के संयोजक शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को पंचकोसीय परिक्रमा शुरू हुई। मां गंगा की परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालुओं ने आगे कीपरिक्रमा के लिए प्रस्थान किया। योगतीर्थ योगेश्वर महादेव मंदिर पर सभासद रवि दुबे ने सभी श्रद्धालुओं को जलपान कराया। परिक्रमा सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल, बटुक भैरव मंदिर, जयदेवी पीठ, ग्राम देवी मंदिर, 84 घंटे वाली मां के मंदिर आदि स्थानों से गुजरे। शेडू नगरा, बाछरू महाराज, सीता की रसोई पर राम गोविंद महेरे, रामदर्शन महेरे, नीरज तिवारी, आकाश महेरे, पूरन सहित उनके साथियों ने खीर का भोग लगाकर प्रसादी बांटी।
ममता देवी, भवन प्रेम जी की बगीची पर दीपक बडगैंया, मुन्नालाल ने परिक्रमार्थियों को जलपान कराया। सिंगल वाले महाराज पर अशोक धमनावत, विजय तिवारी, गिरीश पाठक, अमरदीप ने फलाहार कराया। करुआ देव महाराज, बनखंडेश्वर महादेव पर नेकसू प्रधान, सोमदत्त पाठक, राधे मोहन झा ने प्रसादी वितरण किया। इसके बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए परिक्रमार्थी भगवान वराह के मंदिर पर पहुंचे। यहां परिक्रमा का विश्राम हुआ। आचार्य नरेश त्रिगुणायत, शशांक दीक्षित, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार पांडे, सुरेंद्र महेरे, विनोद दीक्षित, ओमदर्शन शर्मा, बबलू, सौरभ उपाध्याय, अंकुर पाराशर, अतुल महेरे, योगेश उपाध्याय, शिवानंद उपाध्याय, गीतम सिंह, वीरेंद्र, राजपाल, बदन सिंह, गिरजा शंकर पाठक, शैलेश यादव, रामनंदन, राधा कृष्ण विजय, भगवती देवी, हंसदेवी गुप्ता, कीर्ति पांडे, उपेंद्र उपाध्याय, मुन्नालाल, स्वामी चरण, राजू, श्रवण कुमार, काजल, ईश्वरी प्रसाद, किशनलाल, भोजराज, लखन सिंह, श्याम किशोर वर्मा, रामदयाल, गंगा विष्णु माफीदार, अतुल निर्भय समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।