एसपी ने मेला की सुरक्षा का लिया जायजा
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मेला मार्गशीर्ष के दौरान एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में पैदल गश्त की, दुकानदारों से संवाद किया और...
तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मेला मार्गशीर्ष में रविवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस बल के साथ हरि की पोडी, मेला क्षेत्र में पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी व सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। मन्दिर परिसर में बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम ली। साथ ही मन्दिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए अधिनस्थों को निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।