तुलसीदास के जीवनवृत्त पर आधारित संग्रहालय का हो निर्माण
कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली है। तीर्थ नगरी सोरों में तुलसी के जन्म के पर्याप्त साक्ष्य भी हैं।
तीर्थ नगरी सोरों रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली है। तीर्थ नगरी सोरों में तुलसी के जन्म के पर्याप्त साक्ष्य भी हैं। नगर के विद्वान व स्थानीय लोग अब सोरों में गोस्वामी तुलसीदास के नाम पर संग्राहलय का निर्माण कराए जान की शिद्दत से जरूरत महसूस कर रहे हैं। जिससे गोस्वामी तुलसीदास जी पर शोध कर रहे विद्यार्थियों को भी मदद मिले। शनिवार को अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा कि सोरों के योगमार्ग पर करीब दो बीघा जगह भी तुलसी समिति के नाम पर है। यहां पर गोस्वामी जी के नाम पर संग्रहालय बने। जिसमें उनके जन्म से लेकर परिवार तक की चीजों का संग्रह हो। गोस्वामी तुलसीदास पर शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए इसमें पुस्तकें भी रखी जाएं। उनकी प्रतिमाएं हों और संग्रहालय पूरी तरह डिजिटल हो। सोरों में इस समय तुलसीदास का स्मारक है। उनके गुरू की नरसिंह जी की पाठशाला भी है। इनके साथ ही उनसे संबंधित संग्रहालय बनाना बहुत जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।