सोरों पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को सुविधाजनक बनाने के निर्देश
आगामी पंचकोसीय परिक्रमा मेले के लिए सोरों प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों की बैठक में परिक्रमा मार्ग की सफाई, गड्ढों की मरम्मत, पेयजल और शौचालय सुविधाओं को बेहतर...
आगामी दिनों में सोरों में मेला मार्गशीर्ष के समय पंचकोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्थाएं ठीक ठाक करने में लग गया है। शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक में परिक्रमा की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश दिये हैं। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पूरे परिक्रमा मार्ग का स्वयं निरीक्षण करें। साथ ही मार्ग पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क के गड्ढों को तत्काल सही कराया जाए। श्रद्धालुओं के बैठने एवं उनके पेयजल तथा शौचालयों की भी सुदृढ व्यवस्था की जाए। मार्ग में पढ़ने वाली समस्त लाइटों को भी तत्काल ठीक कराया जाए। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे वाहनों एवं श्रद्वालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए एवं घाटों पर तथा मार्गों पर लाइट की उचित व्यवस्था रखी जाए। बैठक में एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम कोमल पंवार समेत नगर पालिका के ईओ समेत अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।