Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSoron Administration Prepares for Upcoming Panchkoshi Parikrama Festival

सोरों पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को सुविधाजनक बनाने के निर्देश

आगामी पंचकोसीय परिक्रमा मेले के लिए सोरों प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों की बैठक में परिक्रमा मार्ग की सफाई, गड्ढों की मरम्मत, पेयजल और शौचालय सुविधाओं को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 25 Oct 2024 04:39 PM
share Share

आगामी दिनों में सोरों में मेला मार्गशीर्ष के समय पंचकोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्थाएं ठीक ठाक करने में लग गया है। शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक में परिक्रमा की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश दिये हैं। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पूरे परिक्रमा मार्ग का स्वयं निरीक्षण करें। साथ ही मार्ग पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क के गड्ढों को तत्काल सही कराया जाए। श्रद्धालुओं के बैठने एवं उनके पेयजल तथा शौचालयों की भी सुदृढ व्यवस्था की जाए। मार्ग में पढ़ने वाली समस्त लाइटों को भी तत्काल ठीक कराया जाए। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे वाहनों एवं श्रद्वालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए एवं घाटों पर तथा मार्गों पर लाइट की उचित व्यवस्था रखी जाए। बैठक में एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम कोमल पंवार समेत नगर पालिका के ईओ समेत अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें