खाटू श्याम मंदिर में रचाई श्याम नाम की मेहंदी, गाये भक्ति गीत
Agra News - श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के छठे स्थापना दिवस पर खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय संकीर्तन महोत्सव की शुरुआत हुई। महिला श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगाई। गुरुवार को एमडी जैन मैदान पर...
श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के छठे स्थापना दिवस पर खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का बुधवार को शुभारम्भ सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगाकर किया। ट्रस्ट से जुड़े अंकित बंसल ने बताया कि ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर गुरुवार को एमडी जैन मैदान पर श्याम दरबार के साथ अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्र वर्षा और छप्पन भोग सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलकत्ता से रवि बेरीवाल और राज पारीक अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझाएंगे। ऋषिक मांगलिक ने बताया कि गुरुवार सुबह एमडी जैन मैदान पर भूमि पूजन, जीवनी मंडी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बुधवार शाम को महिलाओं ने मेहंदी उत्सव में श्याम नाम की मेहंदी लगवाई।
इस अवसर पर राजकुमारी शर्मा, जया शर्मा, संध्या गोयल, सोनाली बंसल, रितु जैन, प्रीति गुप्ता, कीर्ति शक्या, पूनम खन्ना, सविता गुप्ता, जयश्री मांगलिक, अंजू मांगलिक, अरुणा मित्तल, मनीषा बंसल, वर्षा गर्ग, कविता अग्रवाल आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।