Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSisters Celebrate Bhai Dooj by Visiting Brothers in Jail with Free Tika

जेलों में बंद भाइयों का टीका करने पहुंची बहनें

Agra News - शनिवार को भाई दूज पर बहनों ने सेंट्रल और जिला जेल में अपने भाइयों से मिलकर उन्हें टीका किया। जिला जेल में 310 बहनों और बच्चों ने 100 पुरुष बंदियों से मुलाकात की, जबकि सेंट्रल जेल में 192 बहनों और 44...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 15 March 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
जेलों में बंद भाइयों का टीका करने पहुंची बहनें

शनिवार को सेंट्रल और जिला जेल में भाई दूज पर बहनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बंदी भाइयों को टीका किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। जिला जेल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मुलाकातियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्था की गई थी। सेंट्रल जेल में बहनों को नि:शुल्क टीका सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिला जेल में 100 पुरुष बंदियों से 310 बहनें और बच्चे मिले, जबकि सेंट्रल जेल में 105 बंदियों से मिलने 192 बहनें और 44 बच्चे आए। इसके अलावा 144 पुरुष भी मुलाकात के लिए पहुंचे। जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि मुलाकात कई शिफ्टों में कराई गई ताकि किसी को परेशानी न हो। वहीं, सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि दूरदराज से आई सभी बहनों की मुलाकात कराई गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।