Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShyam Nagri Annual Festival Women Celebrate with Mehndi and Devotional Songs

खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी

Agra News - श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति का वार्षिकोत्सव रविवार को शुरू हुआ। जीवनी मंडी के खाटू श्याम मंदिर में सैकड़ों महिलाओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगाई। 25 फरवरी को निशान यात्रा होगी, जिसमें भक्ति गीतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 23 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी

श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति के वार्षिकोत्सव की रविवार को शुरुआत हो गई। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव में सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगाई। समिति से जुड़े मनोज गोयल ने बताया कि समिति के फाल्गुन महोत्सव में 25 फरवरी को मन:कामेश्वर मंदिर रावतपाड़ा से निशान यात्रा दरेसी, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंचेगी। इसमें खाटू नरेश के डोले पर श्याम दरबार के साथ अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्र वर्षा और लाइव मधुर संकीर्तन किया जाएगा। समिति के अमित गोयल ने बताया कि, मैं दुल्हन बनूंगी श्याम सुंदर की.., आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो.., राधिका गोरी से मैया कारा दे मेरा ब्याह... जैसे भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सारिका गोयल, डिम्पल गोयल, सीमा अग्रवाल, कविता सिंघल, मिलन गहलोत, विनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें