Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराShop sealed on the possibility of black marketing of rice

चावल की कालाबाजारी की आशंका पर दुकान सील

किरावली। सरकारी चावल की कालाबाजारी की आशंका पर तहसील प्रशासन ने दो दुकानों को सील किया है। आपूर्ति विभाग मामले की जांच कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 25 June 2020 06:54 PM
share Share

किरावली। सरकारी चावल की कालाबाजारी की आशंका पर तहसील प्रशासन ने दो दुकानों को सील किया है। आपूर्ति विभाग मामले की जांच कर रहा है। बताया गया है कि किरावली-अछनेरा मार्ग पर पुलिस ने सुबह आठ बजे लोडिंग टेंम्पो पकड़ा। उसमें चावल लदा हुआ था। पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर रामवीर से चावल के बारे में पूछताछ की। उसको थाने ले आई। टेम्पो ड्राइवर ने बताया कि टेम्पो में लदे 25 कट्टे चावल को वह कस्बा अछनेरा के मोहल्ला चंदा पार्टी स्थित अशोक कुमार की दुकान से भरकर लाया है। पूरे माल को किरावली के एक दुकानदार के यहां उतारना था। मामले से एसडीएम डॉ नंदकिशोर कलाल को अवगत कराया गया। एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक श्यामबाबू पासवान और नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश की टीम बनाकर मौके पर भेजा। टेंम्पो चालक की निशानदेही पर अशोक कुमार की दुकानों पर छापा मारा गया। मौके पर अशोक कुमार नहीं मिला। उसकी दुकानें बंद मिलीं। नायब तहसीलदार एवं आपूर्ति निरीक्षक ने अशोक कुमार की दो दुकानों को सील कर दिया। आपूर्ति निरीक्षक श्यामबाबू पासवान ने बताया कि जांच करने पर अशोक कुमार की दुकान के बाहर चावल बिखरा हुआ मिला। चावल की कालाबाजारी की आशंका है। एसडीएम के आदेश पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें