Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराShock in Kasganj Two Bodies Discovered in Separate Locations

एक शव की गुत्थी सुलझी नहीं, दूसरा शव कुएं मिलने से सनसनी

कासगंज जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। एक शव सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के एक कुएं में मिला, जबकि दूसरा शव शहर कोतवाली क्षेत्र में नाली में पाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 15 Nov 2024 10:40 PM
share Share

जनपद में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस अभी तक एक अज्ञात युवक के शव की गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी, कि अब शुक्रवार को सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के एक कुएं में शव पड़े मिलने की घटना से पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया। पुलिस शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है। केस एक

कासगंज। थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र में उलीपुर गांव के बाहर खेत में बने कुएं में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया है, शव की शिनाख्त के प्रयास किए हैं। शिनाख्त नहीं होने पर शव के फोटो सोशल नेटवर्किंग आदि पर अपलोड किए हैं और अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुन्नगढ़ी थाना प्रभारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना पुलिस को जानकारी मिली कि उलीपुर गांव में दीवारी लाल के खेत में स्थित एक कुएं में शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद वह पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है, शव काफी पुराना है। शिनाख्त के लिए फोटो सोशल नेटवर्किंग पर अपलोड किए गए हैं। शिनाख्त के बाद ही युवक की मौत के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

केस दो

कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में किलोनी रफातपुर में नाली में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल नेटवर्किंग पर मृतक के फोटो, हुलिया भी अपलोड किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि गुरुवार को किलोनी रफातपुर पर एक युवक का शव सरकारी हैंडपंप के पास नाली में पड़े होने की जानकारी मिली। इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र लगभग तीस वर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें