भूमाफिया चिन्हित कराने में थानेदार नहीं ले रहे रुचि
भूमाफिया चिह्नित कराने में जिले के थानेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कैसे भूमाफिया चिह्नित हों। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर वीके गुप्ता...
भूमाफिया चिह्नित कराने में जिले के थानेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कैसे भूमाफिया चिह्नित हों। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर वीके गुप्ता ने 19 थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि 26 मई को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित हों। अनुपस्थित की दशा में दंडात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं आधा दर्जन से अधिक भूमाफिया चिह्नित पर कार्रवाई होनी है।
तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की 25 मार्च को तहसील सभागार में बैठक हुई थी। सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष लोहामंडी, जगदीशपुरा समेत 16 थाना प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अनपुस्थित रहे। इस कारण भूमाफिया चिह्नित को लेकर मंथन नहीं हो सका और जिला मुख्यालय कार्रवाई रिपोर्ट प्रेषित नहीं की जा सकी। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नाराजगी भी जताई गई है।
इन थानाध्यक्षों व राजस्व निरीक्षकों को दिए निर्देश
एसडीएम सदर वीके गुप्ता ने थानाध्यक्ष मलपुरा, शाहगंज, सदर बाजार, ताजगंज, डौकी, सिकंदरा, लोहामंडी, जगदीशपुरा, न्यू आगरा, कमला नगर, हरीपर्वत, छत्ता, एमएम गेट, कोतवाली, एत्मादुद्दौला, नाई की मंडी, मंटोला, रकाबगंज, कागारौल के अलावा सभी राजस्व निरीक्षकों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। यमुनापार में सरकारी जमीन घेरने वालों एवं जोंस मिल से संबंधित प्रकरणों पर भी चर्चा होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।