Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराShivalik Cambridge College Seminar on Healthy Lifestyle Benefits

स्वस्थ जीवन शैली का बताया छात्रों को महत्व

-शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। शिवालिक कैंब्रिज

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 Oct 2024 08:28 PM
share Share

-शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन आईएमए तथा आईएपी के सहयोग से किया गया। इसमें छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली के लाभों को बताया किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि आईपीए के डॉ. अरुण जैन, आईपीए के सचिव डॉ. योगेश दीक्षित सचिव और शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एसएस यादव ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. अरुण जैन ने कहा कि छात्रों को उत्तम जीवन जीने के लिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ध्यान, योग, संतुलित आहार, स्वच्छता, उचित नींद आदि को अपने जीवन में समुचित स्थान देना चाहिए। डॉ. योगेश दीक्षित ने कहा कि जो छात्र अपने जीवन में एकाग्रता और मानसिक संतुलन के प्रति सचेत रहते है वे उत्तरोतर प्रगति करते जाते हैं और अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लेते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह टीबी तथा मोबाइल से दूरी बनाकर अपने परिवारिक सदस्यों के साथ अधिकतम समय व्यतीत करें। इस मौके पर शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन शिवांग यादव, प्रबंध निदेशक गौरांग यादव, प्रधानाचार्या आशा कपूर मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें