Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराShikshamitra Protest for Equal Pay and Basic Rights Under Adarsh Samayojit Shikshak Welfare Association

तीन मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्र, दिया ज्ञापन

आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने अपनी तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सहायक अध्यापक के पद, समान वेतन और महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 Aug 2024 09:31 PM
share Share

आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी तीन मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बीएसए कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन दिया। यहां वक्ताओं ने शिक्षामित्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण दत्त उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षामित्रों ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद में लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्र 23 सालों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षामित्रों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

इन्हीं परिस्थितियों के चलते करीब आठ हजार शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है। वे आठ सालों से अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आंदोलित हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर स्थापित करने, उनके समान वेतन और सुविधा देने और महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद स्थित विद्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग की है। इस मौके पर तरुण राणा, सुशील शर्मा, संजय चौहान, रेनुवाला चौहान, साधना भदौरिया, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें