Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSewerage issues plague residents in South and North Vidhan Sabha areas despite Rs 300 crore spent by Jal Nigam

ये कैसी सीवर लाइन, आए दिन खोदने पड़ रहे गड्ढे

Agra News - जल निगम ने दक्षिण और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये से सीवर योजनाओं पर काम किया है, लेकिन सीवर चालू करने के बावजूद स्थिति खराब हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 8 Aug 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

जल निगम ने दक्षिण और उत्तर विधानसभा में करीब 300 करोड़ रुपये से सीवर योजनाओं पर काम किया है, लेकिन यहां सीवर चालू करने के साथ स्थिति खराब हो गई है। मारुति एस्टेट और आसपास के क्षेत्रों में कई महीनों से सीवर चोक हैं। जनता परेशान हैं। यहां कुछ दिन पहले वबाग कंपनी ने एक गड्ढा खोदकर काम किया था, लेकिन समस्या का समधान नहीं हुआ। अब मारुति एस्टेट रोड को खोद कर डाल दिया है। यहां सीवर के हालात यह हैं कि पंचवटी, श्याम नगर, विनय नगर, मारुति एस्टेट, सुभाष नगर आदि कालोनियों में सीवर सड़कों पर बह रहा है। यह हाल तब है जब यहां महज आठ महीने लाइन चालू हुई है। मारुति एस्टेट रोड पर सीवेज पंपिंग स्टेशन है। इन कालोनियों में उफनते सीवर को साफ करने के लिए मशीनें लगी रहती हैं।

क्षेत्रीय लोगों ने जल निगम में शिकायत की तो कुछ दिन पहले वबाग कंपनी के कर्मचारियों ने श्याम नगर के मुहाने पर एक गड्ढा खोदा था। चार दिन गड्ढा खुदा रहा उसके बाद कंपनी के कर्मचारी गड्ढा बंद करके चले गए। अब मारुति एस्टेट पर दोबारा से खुदाई कार्य किया जा रहा है।

क्षेत्रीय निवासी अजय कुमार, सौरभ कुमार आदि ने बताया कि श्याम नगर में पहले जहां खुदाई की गई थी वहीं सीवर लाइन चोक होने का अंदेशा है, लेकिन विभाग को फाल्ट ही नहीं मिल रहा है। जल निगम की कार्यप्रणाली का आलम यह है कि इससे पहले जगदीशपुरा में लाइन बदलनी पड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें