Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSevere Rain Causes Flooding and Damage in Urban and Rural Areas

दो दिन की बारिश का दंश, मुश्किलों ने बिगाड़ा हाल

जनपद में लगातार बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और नुकसान हुआ है। लोग खेतों और सड़कों पर गुजरने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सोरों के गांव नगला भम्मी में पानी सड़कों पर बह रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 04:25 PM
share Share

जनपद में लगातार हुई बारिश के दंश अब भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों व सड़कों पर जलभराव के बीच होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं। शहर व कस्बों में खाली पड़ें प्लाट में जलभराव की स्थिति बनी है। गुरूवार की सुबह धूप निकली तो मकान की दीवाए गिरने की घटनाएं हुई हैं। गुरूवार को सोरों के गांव नगला भम्मी में बारिश का पानी तालाब से निकलकर सड़कों पर बहता दिखाई दिया। नगला भम्मी के लोग सड़क पर जलभराव के बीच से ही गुजरते दिखे। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अमांपुर कस्बा में भी बीते 14 घंटे से अधिक हुई मूसलाधार बारिश से खाली प्लाट में पानी भर गया। कस्बा की नालियां चोक होने से यह पानी सड़क पर बह रहा है। कस्बा के पुराना थाना परिसर, विकोरा रोड, डेयरी के पीछे, गुडमंडी आदि बाहरी क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों की दिक्कतें बढ़ाईं हैं। कस्बा के राजीव कुमार, सुरेश चौहान, हनी गर्ग, सुरेश चौहान, कैसर अली बीना शाह आदि ने जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है।

ब्लाक क्षेत्र के गांव रहीमनगर हालत बदतर

ब्लाक क्षेत्र के गांव रहीम नगर में अत्यधिक बारिश के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान गांव के नरेश कुमार, प्रदीप व अनार सिंह की दीवार गिर गई। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें