Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSevere Flooding in City After 7-Hour Rainfall Homes and Businesses Affected

सड़कें बनीं ताल तलैया, मकान-दुकानों में घुसा पानी

जनपद में लगातार सात घंटे की बारिश के बाद शहर तालाब बन गया है। जलभराव के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, और कई क्षेत्रों में सड़कें भी डूब गई हैं। नदरई और सोरों गेट बाजार में पानी घुसने से सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 06:06 PM
share Share

जनपद में लगातार सात घंटे से अधिक बारिश के बाद शहर ताल तलैया में तब्दील नजर आया। बुधवार की शाम शहर के हालात जलभराव की वजह से बदतर हो गए हैं। शहर में सोरों गेट, नदरई गेट, गांधी मूर्ति, रेलवे रोड, बिलराम गेट के साथ ही निचले क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। नदरई गेट व सोरों गेट बाजार में बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया है, जिससे लोगों के सामान भी खराब हुए हैं। शहर के गांधी मूर्ति पर कार्यालय में बैठे मनोज पांडेय ने बताया कि बारिश की वजह से जलभराव इस कदर है कि कार्यालय से निकल नहीं पा रहे हैं। कार्यालय में रखा सामान खराब हो गया है। बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख