Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSevere Cold Wave Disrupts Life Amid Dense Fog in Kasganj

मौसम की मार व कोहरे से जनजीवन हुआ प्रभावित

Agra News - कासगंज में घने कोहरे और गलनभरी सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी बढ़ी है और स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कोहरे के चलते वाहनों की गति धीमी हो गई है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 15 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

मौसम की मार के बीच घने कोहरे व गलनभरी सर्दी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में हुए बदलाव से सर्दी एक साथ बढ़ी है। वायुमंडल में कोहोरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम गई है। कोहरे की वजह से भारी वाहन रात के समय होटल व ढाबों पर खड़े नजर आ रहे हैं। जनपद में कक्षा एक तक के विद्यालयों में बीएसए ने गुरूवार को अवकाश घोषित कर दिया। बुधवार की अलसुबह से ही लोगों को घना कोहरा देखने के लिए मिला है। दिनभर आसमान में बादल व धुंए व धुंध की परत छाई रही। गलनभरी सर्दी का एहसास इससे ही लगाया जा सकता है कि शाम सात बजे ही तापामन 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कासगंज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें भी कोहरे की वजह से एक से दो घंटे देरी से संचालित हो रही हैँ। दिल्ली मार्ग पर सुबह व शाम चलने वाली तीन से चार रोडवेज बसें भी कोहरे की वजह से निरस्त करनी पड़ रही हैं। कासगंज के एआरएम ओमप्रकाश ने बताया कि रोडवेज बस के चालक परिचालकों घने कोहरे में बसों स्टॉप पर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सर्दी की वजह से शाम के समय यात्रियों की संख्या कम है। चिकित्सक अस्थमा, ह्रदय रोगियों को नियमित दवाओं का सेवन करने व सर्दी से बचने की सलाह दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें