Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSeventh Foundation Day Celebrated at Ramlal Old Age Home with Cow Service and Elder Respect Ceremony

गो सेवा और बुजुर्गों का सम्मान कर मनाया स्थापना दिवस

Agra News - कैलाश मंदिर स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में श्री राधा दामोदर सेवा समिति के सातवें स्थापना दिवस पर गो सेवा एवं वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 23 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
गो सेवा और बुजुर्गों का सम्मान कर मनाया स्थापना दिवस

कैलाश मंदिर स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में श्री राधा दामोदर सेवा समिति के सातवें स्थापना दिवस पर गो सेवा एवं वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्ण के चित्र के समक्ष राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुरेश चन्द गर्ग और सुनील विकल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थापक आशा अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने गोशाला में गोवंश को चारा-भूसा और आश्रम के बुजुर्गों को भोजन खिला कर सेवा की। अध्यक्ष शिवराम सिंघल ने बताया कि बुजुर्गों से उनकी दैनिक आवश्यकताओं के बारे में जाना और जल्द उपलब्ध करने का वादा किया। मुख्य आकर्षण वृंदावन के कलाकारों की फूलों की होली रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में राधा-कृष्ण का नृत्य भी खूब सराहा गया। धन्यवाद कपिल सिंघल ने दिया। मंच संचालन रीनेश मित्तल ने किया। आश्रम संचालक शिवप्रसाद शर्मा, पवन अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, दिनेश अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, नितिन कोहली, कृष्ण गोपाल सिंघल, विजय सिंघल, मिथिलेश सिंघल, अमित मित्तल, बॉबी अग्रवाल, वर्षा सिंघल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें