Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSeven-Foot Python Rescued from Brahmalal Maharaj Temple in Bateshwar

बटेश्वर मंदिर की यज्ञशाला में बैठा था सात फुट का अजगर

बटेश्वर के ब्रह्मलाल महाराज मंदिर की यज्ञशाला में रविवार को 7 फुट लंबा अजगर मिला। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर वन विभाग को सूचित किया गया। टीम ने दो घंटे में अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 7 Oct 2024 01:30 AM
share Share

बटेश्वर के ब्रह्मलाल महाराज मंदिर की यज्ञशाला में रविवार दोपहर 2 बजे सात फुट लंबा अजगर छुपा बैठा था। अजगर दिखने पर मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे में अजगर को रेस्क्यू किया। तब तक मंदिर में पूजा पाठ थमा रहा। मंदिर के प्रबंधक अजय भदौरिया ने बताया कि ब्रह्मलाल महाराज मंदिर की यज्ञशाला में रविवार को दो बजे श्रद्धालुओं को अजगर दिखा था। श्रद्धालुओं की चीख पुकार पर वन विभाग को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे में अजगर को रेस्क्यू किया। बाह के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बटेश्वर मंदिर में सांप की सूचना पर भेजी वन विभाग की टीम अनिल चौधरी, अतुल परिहार, योगेश कुमार आदि ने 7 फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया है। अजगर को यमुना के बीहड़ में सुरक्षित छोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें