Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSeven Arrested for Brutal Assault on Laborer in Bhadoruli Pinahat

मजदूर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, सात पर संगीन धाराओं में मुकदमा

भदरौली, पिनाहट में एक मजदूर पर हमले के मामले में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दिग्विजय सिंह तोमर ने जातिसूचक गालियां दीं और अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर देशराज को लाठी-डंडों से पीटा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 Oct 2024 03:13 AM
share Share

थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी उतारने वाले मजदूर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में सात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। देशराज पुत्र सुभाष सिंह जाटव निवासी कस्बा भदरौली थाना पिनाहट ने थाना पिनाहट में तहरीर देकर बताया कि कस्बा भदरौली की श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। 20 अक्तूबर की सुबह ट्रांसपोर्ट गाड़ी से दुकानदारों का सामान उतार कर रिक्शे पर रखकर चौकी की बगल वाली गली में ले जा रहा था।

तभी भदरौली चौकी के पास वाली गली में भदरौली निवासी दिग्विजय सिंह तोमर कार से मुख्य सड़क की तरफ आ रहा था। आरोप है कि दिग्विजय सिंह तोमर ने देशराज को जाति सूचक गालियां दीं। विरोध पर उन्होंने फोन कर अपने साथी प्रदीप, रवि, रूपेश, राघवेंद्र, टिंकू और गजेंद्र को बुला लिया। सभी ने मिलकर देशराज को लाठी-डंडों, सरियों व कुल्हाड़ी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

बंधक बनाकर दलित युवक को सब्जी मंडी स्थित अपने बाड़े में ले गए। यहां धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। घायल देशराज की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने दिग्विजय सिंह तोमर पुत्र गजेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप पुत्र राजबहादुर, रवि उर्फ जेडल पुत्र कामता प्रसाद, रूपेश पुत्र रामवीर, राघवेंद्र, टिंकू पुत्र ओमप्रकाश और गजेंद्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी कस्बा भदरौली थाना पिनाहट के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला, एससी एसटी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें