अब जयपुरिया स्कूल से करें शहर में पढ़ाई
Agra News - -आगरा में शुरू हुआ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल आगरा। ताजनगरी में सेठ एमआर
-आगरा में शुरू हुआ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल आगरा।
ताजनगरी में सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल इस सत्र से शिक्षा प्रदान करेगा। बुधवार को एत्मादपुर में खोले जा रहे स्कूल का शुभारंभ हुआ। हरीपर्वत स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने का ऐलान किया गया।
कार्यक्रम में जयपुरिया समूह के उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जयपुरिया समूह की यात्रा 1945 में शुरू हुई। 2014 में विस्तार के हमारे निर्णय के बाद से हम 60 से अधिक परिसरों तक पहुंच चुके हैं। एवीपी (बिजनेस एक्सपेंशन) विजय शुक्ला ने कहा कि आगरा के छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के लिए जयपुरिया स्कूल कार्य करेगा। जयपुरिया स्कूल आगरा के संरक्षक एसबी सिंह ने कहा कि स्कूल संस्कृत और भारतीय मूल्यों पर विशेष ध्यान देगा। खेल, कला और कोडिंग के लिए अत्याधुनिक शिक्षा पर कार्य करेगा। चेयरपर्सन इप्शिता सिंह ने कहा कि स्कूल में कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को ट्यूशन की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। डीजीएम अकादमिक ज्योति मेहंदीरत्ता ने कहा कि हमारा मिशन ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर बच्चा आगे बढ़े, आत्मविश्वासी और बेहतर नागरिक बने। सीनियर मैनेजर दीपिका सिंह जयपुरिया स्कूल आगरा नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगा। छात्रों को इंटरैक्टिव डिजिटल कक्षाएं, आधुनिक प्रयोगशालाएं और तैराकी, तीरंदाजी और प्रदर्शन कला जैसी 40 से अधिक गतिविधियां का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर में स्थापित किए गए स्कूल में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।