कानून में नहीं, लागू करने में कमियां
Agra News - -आगरा कॉलेज में किया गया व्याख्यान का आयोजन -विधि संकाय में किया गया लॉ

-आगरा कॉलेज में किया गया व्याख्यान का आयोजन -विधि संकाय में किया गया लॉ के महत्व पर व्याख्यान
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
आगरा कॉलेज के विधि संकाय में भारतीय संविधान एवं विधि के शासन की वर्तमान स्थिति पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम, मुख्य वक्ता प्रो. अरविंद मिश्रा और डॉ. जीएस राना के साथ संयोजक प्रो. शिति कण्ठ दुबे ने किया।
डॉ. चित्र कुमार गौतम ने कहा कि भारतीय संविधान में विधि के शासन के कई प्रावधान शामिल हैं। इसमें विधि के समक्ष समानता और न्याय समीक्षा की शक्ति। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने तथा सभी को समान अधिकार दिलाने का प्रयास किया। डॉ. जीएस राना ने कहा कि संविधान में सम्मिलित समानता का पालन करने पर ही मानव के विकास में समानता का पालन हो सकता है। मुख्य वक्ता प्रो. अरविन्द मिश्रा ने कहा कि कानून सबके लिए समान है लेकिन उसके लागू करने में पक्षपात एवं विसंगतियों है। समाज में कानून का शासन लागू करने के लिए कुछ पैरामीटर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधि का शासन समाज में तभी लागू होगा। जब विधि के अध्ययन के क्षेत्र में छात्रों को न्यायपालिका के निर्णय पढ़ने पर बल दिया जाए। इस मौके पर विशिष्ट वक्ता डॉ. राजाराम, अधिष्ठाता डॉ. डीसी मिश्र, प्रो. एमएम खान, प्रो. एस. नाथ, प्रो. अमरनाथ, प्रो. शिववीर सिंह यादव, प्रो. उमेश कुमार, प्रो. रीता, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. गौरव कौशिक, डॉ. कृष्णवीर यादव, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. रणबीर सिंह मौजूद रहे। संचालन डॉ. निधि शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।