Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSelection Camp at Dr B R Ambedkar University for NSS Republic Day Parade

जीवन के कर्तव्य पथ के लिए तैयार करती है एनएसएस

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ कैंप का आयोजन -सात विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवकों

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 Oct 2024 06:57 PM
share Share

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ कैंप का आयोजन -सात विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवकों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभागिता के लिए चयन शिविर का अयोजन किया गया। विवि के खंदारी परिसर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयं सेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर में चयनित हुए स्वयं सेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, एनएसएस के युवा अधिकारी राजेश तिवारी, कर्नल बाबूलाल, आरबीएस कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रामवीर सिंह और विवि की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी ने किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को जीवन में अपनाने एवं उसके मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। प्रो. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस में आप खुद संवारते हैं और फिर वसुंधरा को संवार देते हैं। एनएसएस आपके जीवन को बनाने की कला है। एनएसएस आपको दिल्ली के नहीं बल्कि जीवन के कर्तव्य पद पर चलने के लिए तैयार करती है। प्रो. रामवीर सिंह ने कहा कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन की प्रक्रिया ही सफलता का गेट वे है। यहां से आप गणतंत्र दिवस कैंप में जाए या नहीं आपकी प्रतिभा निखरेगी। यहां मिली सिख जीवनभर आपके काम आएगी। चयनकर्ता के रूप में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय के राजेश तिवारी, सेवानिवृत्त कर्नल बाबूलाल और डॉ. रचिता शर्मा मौजूद रहीं। विवि कार्यक्रम समन्ववयक डॉ. पूनम तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों से 120 स्वयंसेवक एवं 25 कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। चयन शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे नृत्य, गायन, नाटक, एकल अभिनय एवं भाषण आदि की प्रस्तुति दी। शिविर से चयनित स्वयंसेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन हिवा जाफरी ने किया। हेमलता, शिवकुमार मिश्रा, पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह माहौर, लक्ष्य, कुर्बान, अक्षय, सतेंद्र, शिवम सारस्वत, स्वयंसेविका हिरदेश शर्मा, कनक, जानवी, शिवानी मौजूद रहीं।

फोटोहै

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें