Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsScience Quiz Competition Held Under National Invention Campaign in Jaitpur

गोपाल पुरा की सलोनी ने जीती ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Agra News - रविवार को जैतपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सलोनी ने पहला, वंशिका ने दूसरा और अनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने टॉप 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 28 Sep 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on
गोपाल पुरा की सलोनी ने जीती ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शनिवार को जैतपुर की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गोपाल पुरा के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गोपाल पुरा की सलोनी पहले, गढ़ी बरौली की वंशिका दूसरे, चित्राहाट के अनुज तीसरे, नयेपुरा की भारती चौथे, गढ़ी प्रताप पुरा के आर्यन बघेल पांचवे, नौनेरा के रिषभ छठवे, सरोखी पुरा की खुशबू सातवे, गुमान सिंह पुरा के अमित आठवे, जैतपुर के कोमल नौवे, नहटौली के नितिन दसवे, प्यारम पुरा के आशू ग्यारहवे स्थान पर रहे। खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर शेष बहादुर सरोज ने टॉप-11 को मेडल, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिए। इस दौरान एआरपी मनीष गुप्ता, सुरेश, कृष्ण कुमार, राजकुमार बरुआ, अर्जुन सिंह, प्रधान राजकुमार, विकास चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, दिनेश सिंह, अमित वाजपेयी, राजेन्द्र सिंह, पीतम सिंह, अतुल कुमार, सुनील निगम, समीर वर्मा, राघवेन्द्र मिश्रा, कृष्ण कुमार, अर्पणा सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें