बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे
गुरुवार को आगरा जनपद में भारी बारिश के कारण सभी बोर्डों के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने यह आदेश जारी किया है। स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं और...
भारी बारिश के कारण गुरुवार को सभी बोर्डों के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। ये आदेश प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 17/18 सितंबर की रात से लगातार हो रही बारिश और गुरुवार को भी मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक गुरुवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। परीक्षाएं और प्रैक्टिकल को परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिसकी सूचना सभी छात्रों व अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं, शिक्षकगण विद्यालय प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।