विद्यालयो में पानी भरने के चलते करनी पड़ी छुट्टी
तीन दिन की बारिश के कारण कई विद्यालयों में जलभराव हुआ, जिससे शनिवार को स्कूलों में ताले नहीं खुल सके और बच्चों को लौटना पड़ा। ब्लॉक जगनेर के छह गांवों में जलभराव से विद्यालय बंद रहे। खेरागढ़ के...
तीन दिन हुई लगातार बारिश के कारण शनिवार को भी विद्यालय परिसरों में जलभराव रहा। वहां ताले ही नहीं खुल सके। छुट्टी करनी पड़ी। नौनिहालों और शिक्षकों को वापस लौटना पड़ा ब्लॉक जगनेर में छह गांव जलभराव से अत्याधिक प्रभावित हैं। इसके कारण शनिवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालय नहीं खुल सके। ब्लाक क्षेत्र के गांव भवनपुरा, विधौली, दहगांव, सिंगाइच, कासिमपुर, नगला गुलाब, इमली, देवरी,जलालपुर आदि विद्यालयों का ताला ही नहीं खुला। न बच्चे पहुंचे और शिक्षक भी नहीं आए। इधर खेरागढ़ ब्लाक के गांव झारपुरा में भी जलभराव के चलते स्कूल बंद रहा। यहां शिक्षकों को रिकार्ड सुरक्षित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रहलई के इंटर कालेज में भरा है पानी
इरादतनगर। इरादतनगर क्षेत्र के गांव रहलई स्थित तालाब लगातार हुई बारिश और नहर का पानी कटने से ओवरफ्लो हो गए हैं। सड़क और तालाब एक नजर आ रहे हैं। तालाब के पास डॉ.कर्ण सिंह त्यागी इंटर कॉलेज रहलई है। बड़ी संख्या में छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है। उन्हें पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय प्रांगण में भी पानी भरा हुआ है। प्रधानाचार्य डा.विजय कुमार चौहान ने बताया कि विद्यालय में नहर फूटने से जलभराव होता है। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत दर्ज करा चुके है। लेकिन समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।