शापिंग माल्स में लिए नमूने, सात पाजीटिव
सर्दी और त्योहारी सीजन में कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का फोकस सैंपलिंग अभियान जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को...
सर्दी और त्योहारी सीजन में कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का फोकस सैंपलिंग अभियान जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को शॉपिंग मॉल्स में कार्यरत समस्त स्टाफ और सुरक्षा गार्ड के सैंपल लिए गए। इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। अधिक लोग बाहर निकल रहे हैं। लापरवाही भी हो रही है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों तक जल्द पहुंचने के लिए फोकस सैंपलिंग करा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपलिंग की जा रही है। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. यूबी सिंह ने बताया कि मंगलवार को 14 शॉपिंग मॉल्स में कर्मचारियों के 470 एंटीजन टेस्ट और 430 आरटी पीसीआर किए गए। इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मैक्स मॉल और बेस्ट प्राइस से 83 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। चर्च रोड स्थित बिग बाजार से 135, पैसिफिक और टीडीआई मॉल से 78, साकेत मॉल से 231, कॉस्मॉस मॉल से 144 सैंपल लिए गए। विशाल मेगा मार्ट और शांति मॉल से भी कर्मियों के नमूने लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।