कूटू के आटे, काजू, साबूदाने के लिए नमूने
दशहरा और दीपावली नजदीक आते ही एफएसडीए की सैंपलिंग तेज हो गई है। मंगलवार को टीमों ने करीब एक दर्जन सैंपल लिए। एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी अमित...
दशहरा और दीपावली नजदीक आते ही एफएसडीए की सैंपलिंग तेज हो गई है। मंगलवार को टीमों ने करीब एक दर्जन सैंपल लिए। एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि खेरागढ़ में सब्जी मंडी स्थित मथुरा प्रसाद की दुकान से कूटू के आटे का एक नमूना लिया।
वहीं जगनेर स्थित जय कुमार की दुकान से मिर्च पाउडर का एक नमूना, संदीप की दुकान से मुनक्का का एक नमूना व राहुल की दुकान से बेसन का एक नमूना लिया गया। शहरी क्षेत्र में दरेसी नं.-2 स्थित राम किशन की दुकान से कूटू के आटे का एक नमूना, अशोक कुमार की दुकान से साबूदाने का एक नमूना लिया गया। बल्केश्वर स्थित लोहिया नगर में दीपक अग्रवाल की दुकान से काजू का एक नमूना एवं पीलीपोखर स्थित राजकुमार चौहान की दुकान से पानी के पाउच का एक नमूना लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।