सपा संस्थापक मुलायम की जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
कासगंज में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भूपालगढ़ी में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई और दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक नादिरा...
जनपद में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर कार्यकम आयोजित किए गए। शहर के वारह पत्थर मैदान व गांव भूपालगढ़ी में दंगल आयोजित हिए। कासगंज के गांव भूपालगढ़ी में नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की स्थापना की गई। शुक्रवार को शहर के प्रभूपार्क में आयोजित दंगल का शुभारंभ एटा के सांसद देवेश शाक्य व पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने किया। सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पूर्व विधायक हशरतउल्ला शेरवानी, राकेश राजपूत, मुनीर अहमद, प्रांजल यादव, मनोज यादव, प्रदेश सचिव प्रवेंद्र सिंह राना व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कासगंज के गांव भूपाल गढ़ी में भी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर दंगल का शुभारंभ पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने किया। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली के पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाए।
भूपालगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि नेताजी ने समाजवाद को मजबूत करने का काम किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा मुहम्मद फहद ने कहा कि सभी नेताजी के आदर्शों पर चलें व समाजवाद को जन-जन तक पहुंचाएं। पूर्व विधायक शहरतउल्ला शेरवानी व जिलाध्यक्ष अलीगढ़ गिरीश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम आयोजक सचिन यादव व ब्रजेश पहलवान, शाहरूख राज, जाहिदा सुल्तान, देव प्रकाश लोधी उर्फ देवू, आकाश यादव, गौरव बघेल, विनोद बघेल आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव ने की।
भूपालगढ़ी में 51 हजार रूपये की हुई अखिरी कुश्ती
कासगंज। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गांव भूपालगढ़ी में आयोजित दंगल में आखिरी कुश्ती भारत केसरी समीर पहलवान कुंडौल आगरा और उत्तर प्रदेश केसरी हरिओम पहलवान तिर्वा के बीच 51000 रूपये की हुई और दूसरी कुश्ती तूफान पहलवान जिला केसरी कासगंज और विशाल पहलवान गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली के मध्य 35000 रुपए की हुई। यह दोनों ही कुश्ती बराबरी पर छूटी।
भूपालगढ़ी में स्थापित हुई मुलायम की प्रतिमा
कासगंज। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कासगंज के गांव भूपालगढ़ी में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई। ब्रजेश पहलवान ने बताया कि जनपद में स्थापित की गई यह मुलायम सिंह की पहली प्रतिमा है। नेताजी की समाधि स्थल से मिट्टी लाकर प्रतिमा की स्थापना की गई है। सचिन यादव व शाहरूख राज समाधि स्थल से मिट्टी लेकर आए। यह प्रतिमा भूपालगढ़ी के नगला डांडा तिराह पर स्थापित हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।