Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSahara India Ordered to Pay 56 949 Plus Compensation for Delayed Investment Return

सहारा इंडिया को रकम लौटाने के आदेश

Agra News - सहारा इंडिया की योजना में निवेश की गई धनराशि के भुगतान में देरी पर उपभोक्ता ने आयोग में मामला दायर किया। जल सिंह परिहार ने 36,000 रुपये जमा किए थे, लेकिन परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी सहारा इंडिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 15 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
सहारा इंडिया को रकम लौटाने के आदेश

सहारा इंडिया की योजना में निवेश की गई धनराशि परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भुगतान न होने पर पीड़ित ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम में मामला प्रस्तुत किया। आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार और राजीव सिंह ने सहारा इंडिया से वादी द्वारा निवेश की गई धनराशि के अलावा मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के 15 हजार रुपये भी दिलाने के आदेश दिए। सेक्टर दस आवास विकास कॉलोनी निवासी जल सिंह परिहार ने अधिवक्ता नरेश चंद वर्मा के माध्यम से आयोग में मामला प्रस्तुत किया। कहा कि उसने सहारा इंडिया की योजना में 36 हजार रुपये जमा किए। जिसकी परिपक्वता अवधि पर 56949 रुपये प्राप्त होने थे। परिपक्वता अवधि उपरांत देय धनराशि का भुगतान सहारा इंडिया ने नहीं किया। जिस पर वादी ने विपक्षी को नोटिस दिया, लेकिन उसके बाद भी भुगतान नहीं किया। आयोग ने वादी को सहारा इंडिया से 56949 रुपये वादी को दिलाने के आदेश दिए। इसके अलावा मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के रूप में 15 हजार भी दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें