मार्गशीर्ष मेला व हरिपदी पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला के आखिरी स्नान पर्व पूर्णिमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों को कासगंज रोड पर चार पार्किंग में खड़ा किया। एएसपी राजेश कुमार भारती...
तीर्थ नगरी में मार्गशीर्ष मेला के आखिरी स्नान पर्व पूर्णिमा के दिन हरिपदी गंगा व मेला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए। पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों को कासगंज रोड पर बनाई गई चार पार्किंग में खड़ा कराया। रविवार की सुबह से ही श्रद्धालु निजी वाहनों में बैठकर सोरों पहुंचने लगे। पुलिस ने हरिपदी व मार्गशीर्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों को कासगंज रोड पर बनाई गई चार पार्किंग में खड़ा कराया। सोरों के पॉलीटेक्निक के निकट, गांव होडलपुर के निकट दो पार्किंग बनाईं थी। एएसपी राजेश कुमार भारती, सीओ आंचल चौहान लगातार निरीक्षण करते दिखे। मथुरा-बरेली हाईवे, कछला व सहावर रोड रेलवे क्रासिंग पर भी यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।