धरना प्रदर्शन कर सफाई कर्मचारियों ने गिनाईं समस्याएं
Agra News - उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर विकास भवन पर धरना देकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत...
उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर विकास भवन पर धरना देकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और एक माह में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। मांगे पूरी न होने पर आगामी 10 फरवरी से सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुए दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी एसीपी, बोनस नहीं दिया गया है। कार्यालय पर लिपिक गुमराह कर रहे हैं। सीडीओ व डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। एक माह में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। लापरवाही बरतने वाले बाबू के वेतन पर भी रोक लगा दी है। महामंत्री किशोर यादव ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर 10 फरवरी से विकास भवन आमरण अनशन व अनिश्चित कालीन हडताल पुन: शुरू कर दी जाएगी। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कार्यवाह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रेमवती ने की, जबकि संचालन जिला सचिव कमलेश कुमार ने किया। इस दौरान भगवती प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, श्याम बाबू, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, खेतपाल सिंह, भंवरपाल, श्याम सिंह, संजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, यबलेश कुमार, सुनील कुमार, आशीष कुमार, उदयवीर सिंह, युधिष्ठिर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।