Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRPF has taken over security in Bhandai-Etawah section

भांडई-इटावा सेक्शन में आरपीएफ ने संभाल ली है सुरक्षा

भांडई से बटेश्वर होते हुए इटावा जाने वाली रेल लाइन पर सुरक्षा आरपीएफ ने संभाल ली है। फतेहाबाद स्टेशन पर थाना और बाह स्टेशन पर चौकी स्थापित हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 1 Nov 2020 07:24 PM
share Share

भांडई से बटेश्वर होते हुए इटावा जाने वाली रेल लाइन पर सुरक्षा आरपीएफ ने संभाल ली है। फतेहाबाद स्टेशन पर थाना और बाह स्टेशन पर चौकी स्थापित हो गई है। दोनों जगह स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। परंतु फिलहाल पर्याप्त स्टाफ न होने से गश्त पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। कोरोना काल में सेक्शन में बहुत कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इस वजह से ट्रैक की सुरक्षा आरपीएफ के लिए चुनौती बनी हुई है।

करीब डेढ़ साल पहले भांडई-इटावा सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था। लॉकडाउन से पहले फतेहाबाद स्टेशन पर आरपीएफ थाने और बाह स्टेशन पर चौकी पर पहली बार स्टाफ की तैनाती की गई थी। आगरा कैंट स्टेशन पर इंस्पेक्टर रहे आनंद कुमार को फतेहाबाद आरपीएफ थाने का पहला इंस्पेक्टर बनाया गया था। मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया तो ट्रैक की सुरक्षा महत्वपूर्ण हो गई। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि भांडई-इटावा सेक्शन में जल्द ही स्टाफ बढ़ाया जाएगा। सेक्शन 100 किमी से लंबा है। वहां पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद सेक्शन में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसके बाद चेन पुलिंग, बिना टिकट जैसी घटनाएं भी बढ़ेंगी, इस वजह से पर्याप्त स्टाफ बहुत जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें