जगनेर में धर्मकांटा पर डाका, मालिक को गोली मारी
दरवाजे के नीचे से चलाईं अंधाधुंध गोलियां, अमित के पैर में लगी गोलीजगनेर मार्ग पर शुक्रवार की रात राधाकृष्ण मंदिर के सामने श्री श्याम जी इलेक्ट्रानिक धर्मकांटा पर डकैती की वारदात...
आगरा-जगनेर मार्ग पर शुक्रवार की रात राधाकृष्ण मंदिर के सामने श्री श्याम जी इलेक्ट्रानिक धर्मकांटा पर डकैती की वारदात हुई। आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धर्मकांटा पर धावा बोला। मालिक के बेटे अमित बिंदल के पैर में गोली मार दी। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। गोलियां चलाईं। दरवाजा नहीं खोलने पर जंगला काटने का प्रयास किया। बदमाश एक लाख रुपये से अधिक लूटकर ले गए हैं। धर्मकांटा के बाहर कुछ चालकों से भी लूटपाट की गई। सूचना पर आई पुलिस ने बदमाशों को तलाशा मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला। वारदात से इलाके में दहशत है।घटना रात करीब 12 बजे की है। जगनेर निवासी राजकुमार बिंदल का आगरा-जगनेर मार्ग पर धर्मकांटा है। रात को राजकुमार और उनका बेटा अमित धर्मकांटे पर मौजूद थे। आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धर्मकांटे पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने आते ही पहले बाहर खड़े लोगों के साथ मारपीट की। उनसे मोबाइल और कैश लूट लिया। यह देख अमित ने तेजी से दरवाजा बंद कर लिया। बदमाशों ने पिता-पुत्र से धर्मकांटा परिसर में बने कमरे का गेट खुलवाने का प्रयास किया। गेट नहीं खोलने पर बदमाशों ने गेट के नीचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने कमरे का लोहे का जंगला काटना शुरू कर दिया। दरवाजे के नीचे चलाई एक गोली से अमित बिंदल जख्मी हो गए। एक गोली उनके पैर में लगी। इससे पिता पुत्र बुरी तरह घबरा गए। उन्होंने दरवाजा खोल दिया। बदमाश अंदर आ गए। पिता-पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनसे तिजोरी की चाबी ले ली। बदमाशों ने तिजोरी में रखे एक लाख रुपये से अधिक लूट लिए। लूट के बाद पिता-पुत्र को कमरे में बंद करके भाग गए। घटना से दहशत में आए अमित ने बदमाशों के जाने के बाद काफी देर बाद अपने मोबाइल से पुलिस को डकैती की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पूरी तैयारी से आए थे बदमाशलूटपाट के बाद बदमाशों के पैदल भागे थे। यह जानकारी होने पर पुलिस ने नाकाबंदी की मगर कोई नतीजा नहीं निकला। लॉक डाउन में बाजार बंद है। बदमाशों को पता था कि धर्मकांटा के अलावा कहीं और कैश नहीं मिलेगा। धर्मकांटे पर भूसे की गाड़ी वजन कराने आती हैं।रेकी के बाद डकैती की आशंकालॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सामान की खरीद-फरोख्त हो रही है। पुलिस आशंका जा रही है कि बदमाश भूसे के खरीदारी बनकर यहां रेकी करने आए होंगे। इन दिनों भूसे की खरीद चल रही है। लोग वजन कराने धर्मकांटे पर ही आते हैं। पुलिस यह भी मान रही है कि बदमाश पैदल नहीं आए होंगे। उन्होंने अपनी गाड़ी कुछ दूरी पर खड़ी की होगी। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।पीड़ित परिवार से मिले सांसदभाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक महेश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर लवलेश कुमार कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिले। उन्हें भरोसा दिलाया कि वारदात का जल्द खुलासा होगा। वहीं एसपी देहात पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि गोली अमित बिंदल के पैर से रगड़ते हुए निकली थी। उनकी हालत पहले से बेहतर है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।